दूध और शहद से त्वचा को होने वाले फायदे

punjabkesari.in Monday, Nov 30, 2015 - 03:01 PM (IST)

दूध और शहद के फायदे  : त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए फेस मास्क, उबटन और कई प्रकार के स्किन ग्लोइंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसका असर शरीर के सिर्फ उसी भाग पर दिखाई देता है, जहां लगातार इसका इस्तेमाल किया जाता है। त्वचा को अंदरूनी खूबसूरती देने के लिए कुछ आदतों में बदलाव करके इसके जल्द और लंबे समय तक के इफेक्ट को देखा जा सकता है। इसके लिए शहद और दूध से नहाना बहुत ही अच्छा माना जाता है। शहद में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-फंगल जैसे कई गुण मौजूद होते हैं जो स्किन को सॉफ्ट बनाते हैं। वहीं, दूध में कई प्रकार के मिनरल्स और विटामिन्स और प्रोटीन्स मौजूद होते है। शहद और दूध दोनों को एक साथ मिलाकर इस्तेमाल करने से स्किन सॉफ्ट होने के साथ ही उसमें बिल्कुल अलग ही निखार आ जाता है।

दूध और शहद से होने वाले फायदे

त्वचा को कोमल बनाए

दूध और शहद को मिलाकर उससे नहाने से त्वचा कोमल बनी रहती है। दूध में प्रोटीन और फैट की मात्रा त्वचा को अंदर से निखारने का काम करती है। इसके अलावा, दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड डेड सेल्स को दूर करने के साथ ही उसे हाइड्रेट रखता है। इससे स्किन की ड्रायनेस दूर होती है।

स्किन एलर्जी रखे दूर

बच्चों से लेकर बड़ों तक में स्किन एलर्जी की प्रॉब्लम देखी जाती है। यह किसी भी वजह से हो सकती है। इसे दूर करने के लिए शहद और दूध से नहाना बहुत ही फायदेमंद होता है। साथ ही, इससे त्वचा को अंदरूनी पोषण भी मिलता है। इससे स्किन हेल्दी रहती है और कई प्रकार के इन्फेक्शन और इरिटेशन का खतरा भी कम हो जाता है।

एंटी-एजिंग की समस्या को करे दूर 

दूध और शहद दोनों में ही एंटी माइक्रोबॉयल गुण होता है और इनके इसी गुण के कारण ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इनका इस्तेमाल किया जाता है। ये त्वचा की कोमलता बरकरार रखने के साथ ही रंगत निखारते हैं और साथ ही असमय आने वाले बुढ़ापे की समस्या से भी दूर रखते हैं। लगातार नहाने के लिए इसका इस्तेमाल चेहरे की बारीक लाइनों और गड्ढों को दूर करता है। इससे रिंकल्स की समस्या दूर रहती है।

स्किन को स्मूद बनाए

शहद और दूध का एक साथ इस्तेमाल सीधा नर्वस सिस्टम पर प्रभाव डालता है। दूध स्किन को स्मूद बनाता है तो वहीं शहद स्किन को फिर से नया करता है और उसकी रंगत निखारता है। स्पा के लिए भी इसका इस्तेमाल बहुत ही फायदेमंद होता है। इसमें अरोमा के लिए सी साल्ट और लेवेंडर ऑयल भी मिलाया जाता है। तनाव दूर करने के लिए भी इससे नहाना काफी कारगर होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjali Rajput

Recommended News

Related News