जानिए क्यों मनाई जाती है बैसाखी और कैसें अपनाएं पंजाबी लुक
punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 11:06 AM (IST)
सिख समुदाय बैसाखी को नए साल के रूप में मनाए हैं, एस दिन तक फसलें पक जाती है और उनकी कटाई होती है। उसकी खुशी में भी यह त्योहार मनाया जाता है। इसका एक धार्मिक महत्व भी है, सिखों के 10वें गुरू गोविंद सिंह जी ने बैसाखी के अवसर पर 13 अप्रैल 1699 को खालसा पंथ बनाया था, इसलिए भी सिख समुदाय के लिए बैसाखी का विशेष महत्व हैं।
बैसाखी पर महिलाएं अपनाएं कुछ इस तरह का लुक:
बैसाखी के मौके पर पटियाला सूट एकदम सही विकल्प हैं। यह आपको पंजाबी लुक देगा आप सिंपल सलवार सूट भी पहन सकती हैं। इसके साथ हैवी दुपट्टा कैरी करें। इसके अलावा आप कूर्ती के साथ प्लाजो भी पहन सकती हैं।
फुलकारी दुपट्टा: पंजाब में यह दुपट्टा पारंपरिक माना जाता हैं। इन दुपट्टों पर थ्रेड वर्क होता है। आप सिंपल सूट के साथ इस दुपट्टे को भी कैरी कर सकती हैं।
कानों के झुमकें: सूट को साथ अगर झुमके भी पहन लिए जाएं तो यह आपको एक बेहतरीन लुक देते हैं। आप सूट के साथ हैवी झुमके पहन सकती है। पंजाबी सूट के साथ गोलडन झुमके बहुत सुंदर लगते हैं।
जुत्ती : लुक को कंप्लीट करने के लिए आप पंजाबी सूट के साथ पंजाबी जुत्ती पहनें, जुत्ती के बिना पंजाबी लुक अधूरा हैं। जुत्ती सूट के साथ मैच करनी चाहिए।