बिमारी से जिंदगी रुक नहीं जाती... किरण खेर ने बताया किस तरह कैंसर ट्रीटमेंट के बीच कर रही हैं काम
punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 04:55 PM (IST)
बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर इस समय बेहद बुरे दौर से गुजर रही हैं। 68 वर्षीय अभिनेत्री ब्लड कैंसर से जंग लड़ रही हैं। कुछ महीने पहले ही अनुपम खेर ने इस बात की जानकारी दी थी। इस सब के वावजूद किरण खेर ने हिम्मत नहीं हारी और वह कैंसर ट्रीटमेंट के बीच भी अपना काम को जारी रख रही हैं।
किरण खेर ने अपनी बीमारी को लेकर खुलकर बात करते हुए कहा कि यह कोई खास बात नहीं है यह जिंदगी का हिस्सा है। इसलिए हर किसी को यह सीखना पड़ेगा कि ऐसे समय में आगे बढ़ते रहें और मुश्किलों का सामना करें। सांसद ने बताया कि उन्होंने काम करना कभी नहीं छोड़ा। वह अस्पताल में भी काम कर रही थी और फोन पर काम की जानकारी ले रही थी।
किरण ने यह भी बताया कि उन्होंने हाल ही में चंडीगढ़ में ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन भी किया है। वह कहती हैं कि मेडिकल ट्रीटमेंट और उससे होने वाले साइड इफेक्ट्स से किसी को खुशी नहीं मिलती लेकिन इससे जिंदगी रुक नहीं जाती। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ठीक होते हैं। बता दें कि बीते साल नवंबर महीने ही जांच के बाद पता चला था कि किरण खेर कैंसर की शिकार हो गई हैं।
अनुपम खेर ने बताया था कि घर में गिरने से किरण का बायां हाथ टूट गया था। इसी दौरान जांच में कैंसर की बीमारी का पता चला था। किरण खेर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज करवा रही हैं। अनुपम खेर ने अपने एक पोस्ट में लिखा था कि वह हमेशा से फाइटर रही है और लड़ती है। किरण खेर जो भी करती है दिल से करती है। उनके दिल में हमेशा प्यार रहता है और यही कारण है कि लोग उनसे इतना प्यार करते हैं।'