...तो घर में होगी पैसों की बरसात (PHOTOS)

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2015 - 06:15 PM (IST)

फेंगशुई में विंड चाइम, लॉफिंग बुद्धा, प्लास्टिक के फूल, कछुआ आदि का बहुत अधिक महत्व है। इन्हें अपने घर में सही दिशा में रखकर आप अपनी संपत्ति और धन में वृद्धि कर सकते हैं। इससे घर में शांति-सुकून तो बढ़ेगा ही साथ ही स्वास्थ्य और समृद्धि में भी इजाफा होगा। 

आइए, हम आपको बताते हैं फेंगशुई के कुछ उपयोगी टिप्स, जिससे आपकी जिंदगी में आएगी धन-दौलत की बाढ़ः- 

-समृद्धि व सौभाग्य के लिए ड्राइंग रूम के प्रवेश द्वार के दाई ओर 6 छड़ वाली विंड चाइम लटकाना फेंगशुई के अनुसार शुभ होता है। 

-बेडरूम में लव बर्ड्‍स रखने से पति-पत्नी के संबंध मधुर बनते हैं। 

-लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति ड्राइंग रूम में ठीक सामने की ओर रखें ताकि घर में प्रवेश करते ही आपकी नजर सबसे पहले उस पर पड़े। 

-अपने ऑफिस में पूर्व दिशा में लकड़ी से बनी ड्रैगन की एक मूर्ति रखें। इससे ऊर्जा एवं उत्साह बना रहता है।

-क्रिस्टल-ट्री का उपयोग घर में सुख-समृद्घि, प्रतिष्ठा व शांति के लिए किया जाता है। इसमें कई तरह के रत्नों और स्फटिकों का इस्तेमाल किया जाता है। 

-नवरत्न पेड़ नवग्रहों की शांति के लिए उपयोग किया जाता है। इस पौधे को घर के उत्तर-पश्चिम या दक्षिण-पूर्व दिशा में रखा जाता है। इसे बैठक में भी रखा जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News