घर खरीदने से पहले कुछ बातों का जरुर रखें ध्यान

punjabkesari.in Sunday, Aug 16, 2015 - 06:25 PM (IST)

हर इंसान का सपना होता है कि उसका अपना एक सुंदर सा घर हो । बड़े शहरों में तो घर की जगह फ्लैट्स ने ले ली है, जिसमें न जमीं अपनी, न छत अपनी । बस सिर छिपाने के लिए सब कुछ ही अपना है । जब भी आप को अपना मकान खरीदने का अवसर मिले तो कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए ही मकान खरीदने की सोचें। मकान खरीदने से पहले उसकी लोकेशन ध्यान में रखें। 

- मकान के आसपास का वातावरण कैसा है? इस बात पर भी गंभीरता से ध्यान दें। यह अधिक प्रदूषण भरा नहीं होना चाहिए। पार्क आदि की सुविधा भी पास में होनी चाहिए।

- फ्लैट से अपने कार्य स्थल जाने हेतु यातायात के साधन सुविधाजनक हैं या नहीं और बच्चों का बस स्टॉप पास है या नहीं इस बात पर गौर अवश्य करें।

- यदि आप प्लॉट या फ्लैट खरीद रहे हैं तो ध्यान रखें वह विवादित तो नहीं? आसपास से जानकारी लें और मकान के स्वामित्व के कागजों को किसी वकील से जांच-पड़ताल करवा कर पूरी तसल्ली कर लें फिर आगे कदम बढ़ाएं।

- घर खरीदने से पहले यह ध्यान अवश्य दें कि यह घर आपकी जरूरतों को पूरा करता है या नहीं जैसे कमरों की संख्या, कमरों का आकार, रसोई घर, ड्राइंग रूम, कमरे शौचालय सहित हैं या नहीं, कौन-सी मंजिल पर है, छत अपनी है या नहीं इन बातों पर ध्यान दें।

- घर में बिजली, पानी, सीवर की व्यवस्था है या नहीं, पानी की टंकी अपने-अपने फ्लोर की अलग है या नहीं। ताजा पानी कब आता है और कौन-सी मंजिल तक चढ़ता है, वाटर पम्प आदि की जानकारी भी ले लें।

- यदि बिल्डर द्वारा बना मकान खरीद रहे हैं तो अपनी आवश्यकता अनुसार छोटा-मोटा परिवर्तन करा सकते हैं। यदि सोसायटी का मकान है तो उसमें कितना लकड़ी का काम हुआ है, मकान पर कितना अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा, इसका अंदाजा भी दिमाग में रखें।

- घर का कब्जा लेने से पूर्व खिड़की, दरवाजे, नल, चिटखनियां, फ्लश, सफेदी व रंग-रोगन आदि की जांच कर लें।

- मकान का मुख्य द्वार किस ओर है और सूर्य की रोशनी की व्यवस्था है या नहीं इस बात पर भी गौर करें।

- घर में हवा आने-जाने के लिए क्रॉस वैंटीलेशन है या नहीं इसे भी देखें क्योंकि घर का वातावरण शुद्ध रखने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है।

- फर्श टूटे-फूटे या दीवारों में क्रैक आदि तो नहीं है, इस पर भी ध्यान दें।

- यदि आप मकान बनवा रहे हैं तो आपके मकान के आसपास कितने मकान बने व बसे हुए हैं। उन पर लोगों से समस्याओं की जानकारी ले लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News