महिलाएं इन क्षेत्रों से कर सकती हैं अपने करियर की शुरुवात

Friday, Aug 14, 2015 - 03:20 PM (IST)

पिछले कुछ वर्षो में करियर के क्षेत्र में काफी बदलाव आया है और महिलाएं भी अपने करियर के लेकर काफी चिंतित रहती हैं ज्यादातर महिलाओं का रुझान प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के प्रति ज्यादा बढ़ रहा है क्योंकि वो एक ही नौकरी में बंधने की बजाय जहां अॉप्शन अच्छा मिल जाएं वहां जाना पसंद करती हैं । इन क्षेत्रों में महिलाओं अपने करियर की शुरुवात कर सकती हैं।

- मीडिया के क्षेत्र में 
आज ज्यादातर महिलाएं मीडिया के क्षेत्र में बढ चढ़कर अपने करियर की शुरुवात करना पसंद करती है । इंटरनेट मीडिया के चलते इस क्षेत्र मेें नौकरियों की संभावनाएं भी काफी बढी हैं।

- MBA , Business Administration And Information Technology 

जैसे क्षेत्रों में अपने करियर की शुरुवात करना पसंद करती है ।पहले युवतियां एेसे क्षेत्रों से दूर रहती है लेकिन अब ज्यादातर युवतियां इन श्रेत्रों में   अपने करियर की शुरुवात करने लगी हैं। किसी भी कंपनी में मैनेजमेंट और शिखर तक पहुंचने के लिए ये दोनों क्षेत्र उत्तम हैं। 

- डिजाइनिंग
डिजाइनिंग को आज युवतियां और महिलाएं कैरियर के रूप में काफी अपना रही हैं। पिछले कुछ वर्षो में डिजाइंनिंग के क्षेत्र में युवतियों की दिलचस्पी ज्यादा बढी हैं। 

Advertising