बच्चों के बैडरूम में जरुर होनी चाहिए एेसी सुविधाएं

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2015 - 06:07 PM (IST)

बच्चों का बैडरूम कभी भी एेसी जगह न बनवाएं जहां अंधेरा रहता हो ,उनके बैडरूम में कोई न कोई खिड़की जरुर होनी चाहिए जिससे उनके बैडरूम में रोशनी आती रहें। टयूब लाइटें भी सही जगह पर लगी होनी चाहिए ।

- घर में बच्चों का बैडरूम भी सही दिशा में बना होना चाहिए,वास्तु के अनुसार बच्चों का बैडरूम पूर्व दिशा में होना चाहिए ।

- बच्चे के बैडरूम में सारी चीजों की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए । जैसे उसके बैडरूम में पढ़ने के लिए स्टडी टेबल,उसकी किताबों के लिए अलमारी रखी होनी चाहिए ।

- बच्चों के बैडरूम में एनिमल शेप की चेयर से कमरे को ओर भी आकर्षक बनाया जा सकता है । 

- स्टडी टेबल पर भी टेबल लैम्प का प्रयोग करना चाहिए ताकि बच्चे को पढ़ने के वक्त कोई भी समस्या न आए ।

- बच्चों के बैडरूम में ब्राइट कलर्स से पेंट करवाएं ब्ल्यू, पिंक, यैलो, पर्पल, ऑरेंज जैसे ब्राइट कलर्स से पेंट करवाएं ।

- बच्चों के कमरे में ज्यादा फर्नीचर न रखें ताकि उसे इधर उधर जाते वक्त मुश्किल न हों ।

- बच्चों के कमरे में टेडी बियर,कोई अच्छी पेंटिंगस भी लगा सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News