आमदनी बढ़ाने के लिए कुछ बातों को अपने जीवन में जरुर करें शामिल

Saturday, Aug 01, 2015 - 12:02 PM (IST)

आज बेहतरीन जिंदगी जीने के लिए अच्छी आमदनी होना बेहद जरूरी है, ताकि आप अपनी जीवन शैली में मनचाहा बदलाव ला पाएं । साथ ही अचानक पड़ने वाली जरूरत के समय भी आप को पैसे की कमी न हो । अब सवाल यह उठता है कि आखिर सीमित साधनों से अपनी आमदनी को कैसे बढ़ाया जा सकता है? यदि हम कुछ बातों को अपने जीवन में लागू कर लें, तो धीरे-धीरे वे हमारी आमदनी बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो सकती हैं ।

खुद पर लगाएं पूंजी 
आप यह जरूर सोचेंगी कि पहले ही कदम में पैसा बचाने की अपेक्षा खर्च करने की बात की जा रही है । यहां खुद पर पूंजी लगाने का अर्थ है कि खुद को योग्य बनाना, क्योंकि आप अपनी योग्यता को जितना ज्यादा बढ़ाते हैं, सफलता के नए रास्ते उतने ही अधिक खुलते हैं । 

- अपने भीतर सीखने की ललक हमेशा रखें । कोई नया हुनर, शैली, भाषा या फिर कोई नई एक्टीविटी सीखें ।

- हर दिन अथवा सप्ताह में एक बार कुछ न कुछ नया पढ़ने की आदत विकसित करें । आप ब्लॉग्स, लेख, किताबें या इंटरनैट पर समाचार एवं लेख पढ़ सकती हैं, इन से आपकी जानकारी में वृद्धि होगी जो आपकी परफॉर्मैंस को निखारेगा ।                 

- अपडेट रहने के लिए अपने करियर से संबंधित वर्कशॉप, सैमीनार एवं ट्रेनिंग सैशन इत्यादि अटैंड करती रहें । 

- अपने व्यक्तित्व में निखार लाने के लिए, अपने रचनात्मक पहलू को जगाएं तथा समय-समय पर कुछ नया करती रहें । 

Advertising