इन टिप्स की मदद से सासु मां को करें इम्प्रेस

Wednesday, Jul 29, 2015 - 06:03 PM (IST)

सास और बहू का रिश्ता बहुत ही खूबसूरत होता है, यदि इसे प्यार से निभाया जाए, तो ये रिश्ता एेसा है जो ताउम्र चल सकता है । शुरुवात में तो सास बहू की लाई चीज की तारीफ हर किसी के सामने करती हैं, फिर कुछ समय के बाद इस प्यार भरे रिश्ते में कौन सी एेसी बातें आ जाती हैं जो इसमें दरार पैदा करने लगती हैं। दोनों ही तरफ से रिश्तों में कहीं न कहीं मिठास कम हो जाती हैं ।अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी सासु मां आपसे हमेशा प्यार से रहें तो इन बातों का रखें ध्यान ।

- झगड़ा करें एवॉयड : शादी के कुछ ही साल बीतने के बाद सास बहू से या बहू सास से किसी न किसी बात पर लड़ाई शुरु कर देती हैं । कहीं यह झगड़ा जल्द शुरू होता है और तो कहीं देर से । इसमें दोष अकेली सास या अकेली बहू का ही नहीं होता, क्योंकि ताली दोनों हाथों से बजती है इसलिए जितना हो सके आपसी झगड़े को खत्म करने की कोशिश करें और आपस में बैठकर झगड़े को खत्म करने का प्रयास करें ।

- बातचीत का सिलसिला रखें जारी : अगर किसी कारण आपका अपनी सासु मां से झगड़ा हो जाएं तो आप उनसे बात करना बंद न करें और प्यार से उस झगड़े को खत्म करने का प्रयास करें ।

- सलाह लेते रहे : अपना कोई भी काम करने से पहले अपनी सासु मां की सलाह लेना न भूलें क्योंकि एेसा करने से वो न केवल खुश हो जाएंगी आपको उस कार्य के लिए बढ़िया सलाह भी देंगी ।

- ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करें :
घर के सारे काम खत्म होने के बाद आप अकेली अपने कमरे में बैठने की बजाय अपनी सासु मां के साथ समय व्यतीत करें जिससे आपके रिश्तों में मिठास और आपसी प्यार भी बढ़ जाएंगे ।

- कामों की सराहना करें : अपनी सासु मां के किसी भी काम को गलत साबित करने की बजाय उनके हर अच्छे काम की सराहना करें ताकि आपका आपसी प्यार बना रहे ।

Advertising