रिमझिम फुहारों में एेसे करें दीवारों की देखभाल

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2015 - 06:02 PM (IST)

रिमझिम फुहारों का मौसम आने से आप अपने घर की सुरक्षा इस तरह से कर लें कि वह वाटरप्रूफ बन जाए तथा आप निश्चित होकर मौसम का आनंद उठा सकें । तेज बारिश का सबसे ज्यादा असर घर की दीवारों पर पड़ता हैं । सीलन के कारण पेंट खराब होने के साथ- साथ कमरे में बदबू पैदा हो जाती है । रिमझिम फुहारों के आने से पहले ही इनकी देखरेख करना बहुत जरुरी है ।

सबसे पहले दीवारों को खराब होने से बचाने के लिए पानी के पाइप चैक करवा लेने चाहिए ताकि तेज बारिश होने पर ये लीक न होने शुरु हो जाए जिसका असर घर की दीवारों पर पड़े । घर की छत पर भी पानी इक्ट्ठा न होने दें । खड़े पानी के कारण भी दीवारे खराब हो सकती है।घर की दीवारों को पेंट करवाने से पहले White Cement और Primer लगवाने के बाद पेंट करवाने से उस की खूबसूरती व पेंट का टिकाऊपन बना रहता है । सीलन होने के कारण दीमक की समस्या भी बढ़ जाती है और दीमक हो जाने पर कीटाणुरोधक प्राइमर का इस्तेमाल करें । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News