परफैक्ट Eye Makeup से बढ़ाएं चेहरे की खूबसूरती

Monday, Jul 27, 2015 - 05:45 PM (IST)

खास मौके पर तैयार होने के लिए आप अक्सर ब्यूटी पार्लर जाती हैं परंतु आप चाहें तो घर पर भी मेकअप कर सकती हैं । इसके लिए इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपकी आंखें कैसी हैं और उनके हिसाब से आपकी जरूरत क्या होगी । बस यही परफैक्ट आई मेकअप का मूल मंत्र है । सावधानी से मेकअप करके आप भी अपनी आंखों को आकर्षक बना सकती हैं । 

प्राइमर : मेकअप लंबे समय तक टिका रहे, इसके लिए प्राइमर का इस्तेमाल करें । प्राइमर स्किन टोन से मैच करता हुआ होना जरूरी है । चेहरा साफ करने के बाद प्राइमर की हल्की-सी परत लगाएं ।

आई शैडो : ऐसे आई शैडो का चुनाव करें, जो आपकी स्किन टोनसे मेल खाता हो । अपने शेड्स के चुनाव को ले कर सावधान रहें । पहले हल्के रंग का आई शैडो लगाएं, यदि फैशनेबल दिखना चाहती हैं, तो एक से ज्यादा शेड भी लगा सकती हैं ।

मस्कारा : पलकों को वॉल्यूम देने के लिए मस्कारा अवश्य लगाएं । इससे आंखें बड़ी और खूबसूरत नजर आती हैं ।

आईलाइनर : आईलाइनर और काजल आंखों के मेकअप में अहम होता है । हालांकि इसे लगाते समय थोड़ी सावधानी बरतनी जरूरी है । आंखों को आकर्षक बनाने के लिए मोटा आईलाइनर लगाएं । साथ ही निचली बरौनियों पर एक पतली लाइन खींचना न भूलें ।

Advertising