ये हैं अपके सच्चे मित्र , जो कभी साथ नहीं छोड़ते

punjabkesari.in Thursday, Jul 23, 2015 - 12:04 PM (IST)

मुसीबत में जब कोई साथ नहीं देता, तो दोस्त बढ़ कर हाथ थाम लेते हैं तो दिल को राहत पहुंचती है कि जीवन में ऐसे दोस्त भी हैं, जिन पर आप भरोसा कर सकते हैं। कई बार ऐसा भी होता है जब हर कोई साथ छोड़ देता है, यहां तक कि दोस्त भी साथ नहीं निभाते । ऐसे समय के लिए अभी से कुछ दोस्त बना लें, जो आपको उस समय निराशा के दलदल से बाहर निकाल लाएं और जिंदगी को नए सिरे से जीने की राह दिखाएं । आइए हम आप को बताते हैं कि ये कौन-से दोस्त हैं, जिन से दोस्ती करने पर ये कभी भी साथ नहीं छोड़ते ।

- खिले-खिले फूल हमेशा ही मन को खुशी देते हैं, इसलिए फूूलों से दोस्ती करें ताकि हमारी जीवन बगिया महकती रहे । आप घर पर फूलों के पौधे लगाएं या किसी उपवन में रोज कुछ देर के लिए टहलने अवश्य जाएं ।

- पक्षियों से दोस्ती करेंगे तो उनकी चहचहाहट से आपका जीवन भी चहकता रहेगा इसलिए चाहें तो बर्ड वाचिंग करें या फिर पक्षियों को दाना डालें ।  ये पक्षी हमेशा आपको अपने साथ चलते नजर आएंगे ।

- रंगों से दोस्ती करने पर सारी दुनिया इंद्रधनुषी लगने लगेगी । आप चाहें तो पेंटिंग को अपना शौक बनाएं और चाहे एम्ब्रायडरी करते हुए रंगीन धागों में खो जाएं ।

- यदि आप कलम से दोस्ती कर लेते हैं, तो आपकी कलम आपके दिल का हाल कहते-कहते एक दिन सुंदर वाक्यों का सृजन करने लगेगी तथा आप ऐसी बातों को भी कलमबद्ध कर लेंगे, जो एक दिन आपके विश्वास और हौसले को बढ़ाएंगी । 

- पुस्तकों से दोस्ती करने पर आप को अकेलापन कभी नहीं खलेगा, क्योंकि जो पढ़ने का शौक रखते हैं, उन्हें तो किताबों का साथ ही भाने लगता है । इससे उनके ज्ञान में भी वृद्धि होती है ।

- आध्यात्मिक विचारों वाले हैं, तो ईश्वर से दोस्ती कर लें, ताकि मन को शांति मिले और संकट की घड़ी में वह हमारे काम आएं ।

- खुद से दोस्ती करनी बहुत जरूरी है, ताकि जीवन में कोई आपके साथ विश्वासघात न कर सके ।

- अपने माता-पिता को अपना दोस्त मानें, क्योंकि दुनिया में उन से बढ़ कर आपका सच्चा शुभचिंतक कोई हो ही नहीं सकता ।

- अपने गुरु से की गई दोस्ती और उनका मार्गदर्शन आपको भटकने नहीं देगा ।

- यदि आप अपने हुनर से दोस्ती कर लेते हैं, तो यह आप को आत्मनिर्भर बना देगा तथा बुरा वक्त कभी आने ही नहीं देगा और यदि आया भी तो जल्दी ही गुजर जाएगा।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News