गुणों की खान नींबू ,इसके है बड़े-बड़े गुण (pics)

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2016 - 05:12 PM (IST)

नींबू का रोजाना सेवन करना सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होता है।यह विटामिन सी से भरपूर नीबू शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ ही एंटी आक्सीडेंट का काम भी करता है।फिर चाहे अाप इसे सेहत के लिए प्रयोग करे या सुंदरता के लिए। इसका ज्यादा मात्रा में सेवन करना लाभकारी ही होता है न कि इसके कोई साइड इफेक्ट होते है। तो चलिये जानते हैं क्या हैं नींबू के फायदे
 
 
1.बदहज़मी
 
 नींबू काटकर उसमें काला नमक लगाकर चूसने से बदहज़मी से आराम मिलता है।
 
2.कम भूख
 
नींबू की फांक में काला या सेंधा नमक लगाकर उसको तवे पर गर्म करके चूसने से न दर्द में आराम होता है और भूख भी खुलकर लगती है।
 
3.चक्कर या उल्टी
 
नींबू के टुकडे पर काला नमक, काली मिर्च लगाकर खाने से चक्कर आने बंद हो जाते हैं और उल्टी से भी अाराम मिलता है।
 
4.हैज़ा
 
एक गिलास पानी में एक नींबू का रस निचोड़कर उसमें एक चम्मच चीनी मिलाकर पीने से हैज़ा रोग भी ठीक हो जाता है।
 
5.पेट के कीड़े
 
नींबू के पत्तों का रस और शहद की बराबर मात्रा मिलाकर पीने से 10-15 दिनों में पेट के कीड़े मर जाते हैं। नींबू के बीजों के चूर्ण की फंकी लेने से पेट के कीड़े झट से दूर हो जाते हैं। 
 
6.सिरदर्द
 
नींबू के पत्तों के रस को नाक से सूंघने से सिरदर्द की शिकायत से आराम मिलता है।
 
7.नकसीर का फटना
 
नींबू का रस निकालकर नाक में लगाने से नाक से खून गिरने (नकसीर) की समस्या बंद हो जाती है।
 
8.मिर्गी रोग
 
चुटकी भर हींग को नींबू में मिलाकर चूसने से मिर्गी रोग में भी लाभ होता है।
 
9.मसूड़ों का रोग 
 
नींबू का रस व शहद मिलाकर मसूड़ों पर मलते रहने से उनसे रक्त आना बंद हो जाता है। 
 
10.खुजली
 
नींबू में फिटकरी का चूर्ण भरकर खुजली वाली जहग पर धीरे से रगड़ने पर खुजली बंद हो जाती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News