दप्पर-घग्गर रेलवे स्टेशनों के बीच अंडरपास 15 दिन के लिए बंद
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 10:20 PM (IST)

डेराबस्सी : गांव जनेतपुर स्थित रेलवे अंडरपास आवश्यक मुरम्मत के लिए पंद्रह दिन के लिए बंद रहेगा। उत्तर रेलवे के सीनियर सैक्शन इंजीनियर अजय कुमार ने पत्र जारी कर जानकारी साझा की है। जानकारी के अनुसार, जनेतपुर रेलवे अंडरपास संख्या 113 की सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। जिससे वाहनों की आवाजाही के लिए असुरक्षित हो गई है। गड्ढों को भरने सहित आवश्यक मुरम्मत कार्य करने के लिए अंडरपास को 13 अक्तूबर को 15 दिनों की अवधि के लिए बंद रखा जाएगा।
नगर परिषद डेराबस्सी के कार्यकारी अधिकारी रवनीत सिंह ने बताया कि उत्तर रेलवे की ओर से उन्हें एक पत्र जारी कर आवश्यक मुरम्मत के चलते अंडरपास को बंद करने के लिए कहा गया है। रेलवे अंडरपास 15 दिन के लिए बंद रहेगा।