मामूली बात पर झगड़ा, एकैडमी की टॉप फ्लोर से गिरकर मौत

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 10:13 PM (IST)

मोहाली : मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान पुष्पेंदर सिंह (38) एकैडमी की टॉप फ्लोर से गिर गया और उसकी मौत हो गई। पुष्पेंदर के पिता प्रताप सिंह ने पुष्पेंदर के सहकर्मी नेत्रपाल और उसके 3 से 4 अज्ञात दोस्तों पर मारपीट करने के संगीन आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शिकायत की जांच के आधार पर ही नेत्रपाल व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 
पुलिस को दी शिकायत में प्रताप सिंह ने बताया कि वह यू.पी. के मुरादाबाद का रहने वाला है और पोस्टमैन के पद पर सरकारी नौकरी करता है। उसके पांच बच्चें हैं। बेटा पुष्पेंदर पेंटर का काम करता है और उसके 2 बच्चे हैं। वह काम के सिलसिले में ही मोहाली आया था। वह ठेकेदार सुनील के चप्पड़चिड़ी स्थित सेंट पैट्रिक एकैडमी में पेंटर का काम कर रहा था। बेटे की एकैडमी के टॉप फ्लोर से गिरने की सूचना मिली। जब मौके पर पहुंचे तो पता चला कि नेत्रपाल पुष्पेंदर के साथ ही काम करता था। 3 और 4 अक्तूबर की रात को किसी बात का लेकर पुष्पेंदर और नेत्रपाल के बीच विवाद हुआ। बाद में दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। इस दौरान नेत्रपाल के 3 से 4 अज्ञात साथी वहां पहुंच गए और उसका साथ देना शुरू कर दिया। इस हाथापाई के दौरान ही पुष्पेंदर सिंह वहां से गिर गया और मौत हो गई। पुलिस ने प्रताप सिंह की शिकायत और जांच के आधार पर ही नेत्रपाल और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ashwani Kumar