रात को सील की अवैध आतिशबाजी की दुकानें, सुबह होते खुली
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 01:41 AM (IST)

कुराली : प्रशासन की टीम की ओर से रात को सील की गई अवैध आतिशबाजी की दुकानें सुबह होते ही रोजाना की तरह खुल गई। सील की गई दुकानों की चाबियां वापस की गई या दुकानदारों ने अपने आप ताले तोड़ लिए किसी को पता नहीं। प्रशासन की कार्रवाई एक बार फिर से महज ड्रामेबाजी साबित हुई और शहर वासियों की सुरक्षा पर चिन्ह लग गया।
शनिवार शाम को एस.डी.एम. खरड़ ने बिना लाइसैंस वाली करीब 50 दुकानों को बंद करने का आदेश दिया था। कौंसिल कर्मचारियों ने ताले भी लगाए। लेकिन रविवार को सभी दुकानें आम दिनों की तरह खुल गई। प्रशासन की टीम द्वारा की गई कार्रवाई के कुछ ही घंटों के भीतर मोरिंडा रोड़ और बडाली रोड़ पर अवैध आतिशबाजी का बाजार आम दिनों की तरह खुल गया। शहर में लगभग 30 दुकानदारों के पास आतिशबाजी के लाइसैंस होने के बावजूद 300 से ज्यादा दुकानें खुल चुकी हैं और इनकी संख्या निरंतर बढ़ती ही जा रही है। शहर में आतिशबाजी के भंडारण को लेकर नियमों का भी खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। आतिशबाजी की दुकानें रिहायशी कॉलोनियों, पावरकॉम और रेवले के पावर ग्रिड और स्कूलों के बिल्कुल पास चल रही हैं और भारी मात्रा में बारूद जमा किए जाते हैं।
आतिशबाजी के अवैध भंडारण
आतिशबाजी के अवैध भंडारण और व्यापार को लेकर डिप्टी कमिश्नर मोहाली को ज्ञापन सौंपने के अलावा भारतीय किसान यूनियन ने शहर में विरोध प्रदर्शन भी किया है। लेकिन प्रशासन आतिशबाजी के भंडारण और व्यापार को लेकर हाईकोर्ट के आदेशों और नियमों को लागू करवाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है।