डाइकिन का पंजाब और हरियाणा में 25% ग्रोथ का लक्ष्य
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 01:19 AM (IST)

चंडीगढ़ : डाइकिन एयरकंडिशनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 के पैलेडियम टॉवर में अपने नए ऑफिस का उद्घाटन किया। इस नए ऑफिस में सभी प्रोडक्ट सेल्स, सर्विस, टैक्निकल सपोर्ट और अन्य सपोर्ट सर्विसेज जैसे डिपार्टमैंट होंगे, जो चैनल पार्टनर्स और ग्राहकों दोनों के लिए एक सक्षम सर्विस प्रोवाइडर के रूप में काम करेंगे।
ऑफिस के उद्घाटन पर डाइकिन इंडिया के चेयरमैन और एम.डी. के.जे.जावा ने कहा कि भारत में मजबूत ग्रोथ और बिजनैस में तेज डिवैल्पमैंट के साथ हम पंजाब और हरियाणा में अपने दृष्टिकोण को और भी आक्रामक बनाने की योजना बना रहे हैं और नया ऑफिस डाइकिन के महत्वपूर्ण बाज़ार हिस्सेदारी हासिल करने के प्रयासों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर डाइकिन इंडिया के सीनियर वाइस प्रेजीडैंट एंड एग्जीक्यूटिव डायरैक्टर कुलदीपक विरमानी ने कहा कि भारत में मजबूत और निरंतर ग्रोथ के साथ हम पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू और हरियाणा में अपने विस्तार को तेज़ करने के लिए तैयार हैं और अपनी बाज़ार उपस्थिति को मजबूत करने के लिए और भी आक्रामक रुख अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अगले 12 महीनों में 25% बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के लिए पंजाब और हरियाणा में मार्कीटिंग और प्रमोशन में काफी अधिक निवेश करने की योजना बना रहे हैं।