सड़कों पर जमा दूषित पानी बन रहा परेशान
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 06:36 PM (IST)

डेराबस्सी : गांव भगवानपुर के औद्योगिक क्षेत्र में फैक्टरियों का दूषित सड़क पर पानी जमा होने से क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों पर जगह-जगह गंदा और दूषित पानी जमा होने से गुजरना मुश्किल हो गया है।
इस औद्योगिक क्षेत्र से गुजरते समय राहगीरों को न केवल परेशानी का सामना करना पड़ता है, बल्कि यह दूषित पानी स्वास्थ्य के लिए भी बड़ा खतरा बनता जा रहा है। लोगों का कहना है कि फैक्टरियों से निकलने वाला यह गंदा पानी सड़कों पर जमा होकर दलदल जैसा माहौल बना रहा है, जिससे दुर्गंध भी फैल रही है और बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है।
स्थानीय लोगों और फैक्टरी कर्मचारियों ने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने कई बार प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों में प्रशासन के प्रति भारी रोष है कि इतनी बड़ी स्वास्थ्य और यातायात समस्या के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रशासन इस मामले पर तुरंत ध्यान दे।