मोर्चरी के फ्रीजर में खामी, नामी अलगोजा वादक की मृतदेह हुई डिकंपोज

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 10:04 PM (IST)

मोहाली : फेज-6 स्थित मैडीकल कालेज (एम्स) की कार्यप्रणाली उस समय सवालों की घेरे में आ गई जब यहां एक अंतर्राष्ट्रीय अलगोजा वादक करमजीत बग्गा की मृतदेह मोर्चरी में रखे फ्रीजर में आई खामी के चलते कुछ डिकंपोज हो गई। परिवार ने इस वाक्या को लेकर नाराजगी जताते हुए माेर्चरी में मृतदेह को लेकर लापरवाही का रवैया अपनाए जाने जैसे आरोप अस्पताल प्रबंधन पर लगाए हैं। वहीं दूसरी तरफ संबंधित अधिकारियों ने दावा किया है माेर्चरी में रखे सभी फ्रीजर सही काम कर रहे हैं जिस फ्रीजर में अलगोजा वादक कमरजीत बग्गा का शव रखा हुआ था उसमें कुछ मामूली तकनीकी दिक्कत थी जिसे तुरंत सही करवा दिया है। इस घटना को लेकर मृतक परिवार के साथ पूरे शहर के लोगों में नाराजगी देखने को मिली।

काली पड़ गई थी बॉडी, आ रही थी दुर्गंध
प्रसिद्ध अलगोजा वादक करमजीत सिंह बग्गा का चार दिन पहले निधन हो गया था। उनके परिजन विदेश में होने के कारण अंतिम संस्कार में देरी हुई। मृतदेह को सुरक्षित रखने के लिए परिजनों ने सिविल अस्पताल फेज-6 मोहाली की मोर्चरी में रखवाया। शनिवार जब परिजन विदेश से लौटे और अंतिम दर्शन के लिए मोर्चरी पहुंचे, तो वहां का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए। जिस फ्रीजर में मृतदेह रखी गई थी, वह सही से काम नहीं कर रहा था। जिससे शरीर से तेज दुर्गंध आने लगी थी और मृतदेह काला पड़कर फूल चुका था। परिजनों का कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा था कि फ्रीजर दो से तीन दिन पहले ही बंद हो गया था, और अस्पताल प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया। परिवार ने इस बात काे लेकर नाराजगी जताते हुए इस संबंध में अस्पताल अधिकारियों से बात की।

फ्रीजर की एक कॉयल में दिक्कत आ गई थी
मामले सामने आया था। जिसमें मॉर्चरी में रखी बॉडी थोड़ी खराब हो गई थी। मॉर्चरी में कुल आठ फ्रीजर है और सभी वर्किंग कंडीशन में हैं। जिस फ्रीजर में कलाकार की बॉडी रखी थी वो भी चल रहा था और उसका टेंपरेचर भी मैंटेन था। बाद में टैक्निशियन को बुला कर चैक करवाया तो उसने बताया कि फ्रीजर की एक कॉयल थोड़ी सी दिक्कत कर रही थी जिसे बाद में ठीक करवा दिया था।
-डॉ. अश्वनी कुमार, एच.ओ.डी. फॉरैंसिक।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

ashwani