बार-बार सफर करना स्वास्थ्य के लिए नुक्सानदायक

Saturday, Aug 08, 2015 - 09:54 AM (IST)

लंदन : बार-बार सफर करना स्वास्थ्य के लिए नुक्सानदेह साबित हो सकता है । यह न केवल पारिवारिक संबंधों में दूरी ला सकता है बल्कि नींद की कमी के कारण जीन में भी बदलाव ला सकता है । एक शोध में यह चेतावनी दी गई है ।

इस शोध को ब्रिटेन और स्वीडन के शोधकर्ताओं ने अंजाम दिया है । शोधकर्ताओं का कहना है कि लंबा सफर आपको अकेलेपन, तनाव और जैट लेग का शिकार बना सकता है । इसके अलावा यह नसों में भी तकलीफ पैदा कर सकता है । 

Advertising