आधुनिक जीवन के कुछ सच

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2015 - 01:33 PM (IST)

हम आधुनिक युग में रह रहे हैं और नई टेक्नोलॉजी के गुलाम होते जा रहे हैं । जैसे कि हम आजकल अपने आस पास देखते हैं कि लोगों को बहुत अच्छा लगता है जब उनके 12 -13 वर्षीय बच्चे गाड़ी चलाते हैं जो कि कानून के खिलाफ है और लोगों के लिए भी असुरक्षित है। जब कि उनके माता पिता को यह समझना चाहिए कि ये उम्र उनकी खेलने कूदने की है।आधुनिक ज़माने के चलते हम अपने बच्चों को इन चीजों का गुलाम बनाते जा रहे हैं । बच्चों को कोई शारीरिक खेल कूद की जगह हम उनको प्लेस्टेशन, मोबाइल आदि लेकर देना ज्यादा पसंद करते और साइकिल की जगह स्कूटर और गाड़ी लेकर देते हैं और सोचते हैं कि ये उनके लिए आरामदायक होगा लेकिन हम उनकी फिटनेस के ऊपर ध्यान देना बिलकुल छोड़ देते हैं ।

जैसे कि हम जानते हैं कि मधुमेह में हमारा देश पहले नंबर पर है और मोटापे में दूसरे नंबर पर और यह एक बहुत बड़ा कारण है कि हम अपने बच्चों को शुरुआत से ही मोटापे की तरफ धकेल देते हैं । Wall-e नामक हॉलीवुड फिल्म दिखाया गया था कि कैसे भविष्य में हम टेक्नोलॉजी आलसी और मोटापे के शिकार हो जाते हैं और अपने सारे काम रोबोट्स पर छोड़ देते हैं । अगर ऐसा ही चलता रहा तो यही भविष्य होगा हमारा । लेकिन हमें चाहिए हम अपने बच्चों को इन चीजों का ज्ञान देना चाहिए और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने की शिक्षा देनी चाहिए ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News