पहली बार इंसानी भ्रूण में आनुवांशिक बदलाव

Friday, Apr 24, 2015 - 08:32 AM (IST)

पेइचिंग : वैज्ञानिकों ने पहली बार इंसानी भ्रूण के डी.एन.ए. में आनुवांशिक बदलाव करने में कामयाबी हासिल की है । चीन के वैज्ञानिकों ने डी.एन.ए. में उस जीन को हटाने में सफलता हासिल की जो कि थैलेसीमिया के लिए जिम्मेदार होता है ।

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह शोध काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे इंसानों की कई तरह की बीमारियों का इलाज मुमकिन हो सकेगा और उम्र को लंबा कर स्वस्थ जीवन पाने का मार्ग प्रशस्त होगा ।   

Advertising