हार्ट अटैक का खतरा कम करेगा फॉलिक एसिड

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2015 - 02:54 PM (IST)

बीजिंग : चीन में हुए एक अध्ययन में ये बात सामने आई हैं कि हाइपरटेंशन की दवा एनालाप्रिल के साथ फोलिक एसिड का सेवन सिर्फ एनालाप्रिल के अकेले सेवन की अपेक्षा पहले आघात के खतरे को कम कर सकता है और फोलिक एसिड के सेवन से आघात की संभावना कम हो सकती हैं । 

यह अध्ययन द जर्नल आफ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन (जेएएमए) में प्रकाशित हुआ है, जिसमें चीन में उच्च रक्तचाप से पीड़ित 20,000 वयस्कों पर अध्ययन किया गया, जिन्हें कभी आघात या हृदयाघात की समस्या नहीं हुई थी । बीजिंग स्थित पेकिंग यूनिवर्सिटी फर्स्ट हॉस्पीटल के योंग हुओ और उनके सहयोगियों ने अध्ययन में हिस्सा ले रहे लोगों को फोलिक एसिड और एनालाप्रिल (10 मिलीग्राम) या फिर सिर्फ एनालाप्रिल का अकेले सेवन करने दिया । यह परीक्षण मई 2008 से अगस्त 2013 के बीच जियांगसु और अनहुई प्रांत के 32 समुदायों के बीच किया गया ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News