Kundli Tv- सावन में करें Perfume से जुड़ा ये उपाय, सफल होगा जीवन

Tuesday, Aug 14, 2018 - 10:38 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

हिंदू धर्म में श्रावन माह की बहुत महत्वता है। शिव पुराण व अन्य पुराणों में इस महीने में शिव जो को जल चढ़ाना अधिक फलदायी बताया गया है। ज्योतिष के अनुसार इस माह में भगवान शंकर दिल खोल कर भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं। जो भी श्रावण के सभी सोमवार को तन-मन से पावन हो शिव शंकर का पूजन करता है उसका जीवन सफल हो जाता है और सोया हुआ भाग्य जाता है। तो आईए आपको बताते हैं कि इन दिनों में किन स्पेश्ल मंत्रों से भोलेनाथ का पूजन करना चाहिए।

सावन के महीने में शिव पूजन के साथ ही शिव मंत्र -

ॐ महाशिवाय सोमाय नम:।
ॐ नम: शिवाय। 


इनके जप की संख्या कम से कम 108 होनी चाहिए। जप के लिए रुद्राक्ष की माला का उपयोग सर्वश्रेष्ठ रहता है। शिव परिवार (प्रथम पूज्य श्री गणेश, माता पार्वती, कार्तिकेय, नंदी, नाग देवता) का भी पूजन करें। इसके साथ ही यदि इन मंत्रों का उच्चारण करते हुए शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाए तो इससे स्वभाव में शांति आती है औरआचरण भी स्नेहमय हो जाता है।

शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से वाणी में मिठास आती है।

दूध चढ़ाने से उत्तम स्वास्थ्य प्राप्त होता है।

दही चढ़ाने से हमारा स्वभाव गंभीर हो जाता है।

शिवलिंग के ऊपर घी अर्पित करने से हमारी शक्ति में वृद्धि होती है।

इत्र से शिवलिंग को स्नान करवाने से विचार पवित्र होता है।

शिवलिंग के ऊपर चंदन चढ़ाने से हमारा व्यक्तित्व आकर्षक होता है और समाज में मान सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है।

शिवलिंग पर केसर को अर्पित करने से सौम्यता प्राप्त होती है।

शिवलिंग के ऊपर भांग चढ़ाने से विकार और बुराइयां दूर हो जाती हैं।

शिवलिंग के ऊपर शक्कर चढ़ाने से सुख और समृद्धि में वृद्धि होती है।
 इस मंदिर में सूर्य की किरणें दिखने पर मनाया जाता है उत्सव (देखें VIDEO)

Jyoti

Advertising