नाग पंचमी: घर में करें महानागों का पूजन, होंगी सभी इच्छाएं पूर्ण

Sunday, Aug 07, 2016 - 09:50 AM (IST)

गरुड़ पुराण, स्कन्द पुराण, नारद पुराण अनुसार श्रवण नागपंचमी के दिन घर में महानागों का पूजन करना चाहिए तथा इन्हें पूजने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। शास्त्र इस श्लोक के माध्यम से इसे वर्णित करते हैं।

 

श्लोक: अनंतं वासुकिं शेषं पद्मनाभं च कम्बलम् शंखपालं धार्तराष्ट्रं तक्षकं कालियं तथा एतानि नवनामानि नागानां च महात्मनाम्। सायंकाले पठेन्नित्यं प्रातः काले विशेषतः तस्मै विषभयं नास्ति सर्वत्र विजयी भवेत्।।

 

ब्रह्म नाग लक्ष्मी पूजन और उपाय: गंगाजल में हल्दी चंदन रोली सिंदूर और गोरोचन मिलाकर स्याही बना लें तथा पंच भोजपत्र के टुकड़ों पर अनार के पेड़ डाली की कलम से बनाई हुई स्याही से पांच फन वाले पांच नाग बनाए तथा भोजपत्र के हर टुकड़े पर इस मंत्र को लिखें।

 

 "श्रीं पद्म नागेंद्रनाथाय नमः

 

तत्पश्चात खीर, कमल, पंचामृत, धूप, नैवेद्य आदि से भोजपत्र पर निर्मित नागों की विधिवत पूजा करें तथा इन्हें तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपके धन में तो वृद्धि होगी ही साथ नाग देवता स्वयं आपके धन की रक्षा करेंगे। गोबर में गेरू मिलाकर घर की उत्तर दिशा में थोड़ा सा टुकड़ा लीप लें। लकड़ी के पट्टे पर सफेद कपड़ा बिछाकर महालक्ष्मी का चित्र, पारद शिवलिंग तथा कच्चे सूत अथवा मौली में सात गांठें लगाकर इस रस्सी का सांप बनाकर स्थापित करें। हल्दी, चंदन, चावल और फूल चढ़ाकर विधिवत पूजा करें। कच्चे दूध में शहद, चीनी, गुड़ और शहद मिलाकर शिवलिंग नाग और महालक्ष्मी जी का अभिषेक करें। भीगा हुआ बाजरा, घी और गुड़ अर्पित करें तथा पंचमुखी रुद्राक्ष की माला से इस मंत्र की पांच माला जाप करें।

 

मंत्र: ॐ श्रीं श्रिये नागराजैरलङ्कृताय नमः"।।

 

जाप पूरा होने के बाद दक्षिणा चढ़ाएं तथा घी के दीपक से आरती उतारें। ध्यान रहे इस दिन भूमि कदापि नही खोदें। पूजा समाप्त होने के बाद सूत से बने सर्प को भोजपत्र पर बने पांच सर्पो के साथ रख दें। तथा बची हुई सामग्री जल में प्रवाहित कर दें। इस उपाय पूजन से आपके नौ धन की रक्षा होगी।

 

आचार्य कमल नंदलाल

ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

Advertising