होली पर अनजाने में हो गए हैं काले जादू का शिकार ऐसे पाएं मुक्ति

punjabkesari.in Wednesday, Mar 23, 2016 - 04:10 PM (IST)

होली पर तंत्र मंत्र और काले जादू का सर्वाधिक प्रयोग किया जाता है किसी न किसी माध्यम से व्यक्ति के शरीर तक काले जादू और तंत्र मंत्र से अभिमंत्रित चीजों को पंहुचा दिया जाता है। जिससे व्यक्ति नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव में आकर या तो बीमार पड़ जाता है अथवा उसका अर्थिक नुकसान होता है अथवा किसी के वश में आकर अभिचार का पुतला बन जाता है।

शास्त्रों ने तंत्र मंत्र और अभिचार से बचने के लिए अनेक आसान और सरल उपाय बताए हैं यह उपाय अपनाकर आप भी नकारात्मक शक्तियों से बच सकते हैं।
 
- गंगा डल में एक बूंद मिलाकर सेवन करें।
 
- सात नींबू सिर से सात बार वार कर जल में प्रवाहित कर दें।
 
- एक नारियल पर जनेऊ चढ़ाकर हनुमान जी के मंदिर में चढ़ा दें।
 
- हनुमान जी की मूर्ति की 7 उलटी परिक्रमा लगाएं।
 
- मोर पंख के झाड़े से चेतक मंत्र का जाप करें।
 
चेतक मंत्र- हं लम्बितोष्ठाय हुं फट स्वाहा
 
- छोेटे से चौकोर शीशे में अपनी शक्ल देखकर उस पर थूक दें। शीशे को ले जाकर चौराहे पर जाकर तोड़ दें।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News