सावन मास में करें इन मंत्रों का जाप, भोलेनाथ होंगे शीघ्र प्रसन्न

Sunday, Jul 24, 2016 - 01:07 PM (IST)

भोलेनाथ अपने भक्तों पर शीघ्र प्रसन्न होकर कृपा प्रदान करते हैं। शिवलिंग पर जल चढ़ाने मात्र से ही सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं परंतु सावन मास में भोलेनाथ के मंत्रों का उच्चारण करने से भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न होते हैं अौर उनकी कृपा प्राप्ति होती है। इनके मंत्रों के जाप से व्यक्ति को सफलता, सुख-समृद्धि मिलती है अौर इच्छाएं पूर्ण होती हैं। भगवान शंकर के कुछ सरल मंत्रों का प्रतिदिन रुद्राक्ष की माला से जाप करने से सारी इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं

 

सुबह उठकर स्नान आदि से निवृत होकर पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठे उसके पश्चात शिवलिंग पर जल अौर बिल्वपत्र अर्पित करें फिर मंत्रों का जाप करें।

 

मं‍त्र

 

* ॐ नमः शिवाय


* प्रौं ह्रीं ठः

 

* ऊर्ध्व भू फट्


* इं क्षं मं औं अं


* नमो नीलकण्ठाय


* ॐ पार्वतीपतये नमः


* ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय

 

* ॐ नमो भगवते दक्षिणामूर्त्तये मह्यं मेधा प्रयच्छ स्वाहा

 

Advertising