शिवसेना (यूबीटी) का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा अध्यक्ष से मिला
punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 12:09 AM (IST)

मुंबई, 25 मई (भाषा) शिवसेना (यूबीटी) के विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात की और पार्टी के खिलाफ विद्रोह करने वाले विधायकों की अयोग्यता पर शीघ्र निर्णय लेने की मांग की।
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विधायकों के विद्रोह करने और शिवसेना के विभाजित होने के बाद पिछले साल जून में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी। इसके बाद शिंदे भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए थे।
विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने संवाददाताओं से कहा, “ हमने अनुरोध किया और साथ ही मांग की कि उच्चतम न्यायालय के आदेश (बागी विधायकों की अयोग्यता पर सुनवाई में तेजी लाने पर) पर निर्णय लिया जाए। सकारात्मक चर्चा हुई और हमें उम्मीद है कि जल्द ही सुनवाई होगी।”
दानवे के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में शिवसेना (यूबीटी) से विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) अनिल परब, विलास पोटनिस, विधायक रवींद्र वाईकर और रमेश कोरगांवकर भी शामिल थे।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विधायकों के विद्रोह करने और शिवसेना के विभाजित होने के बाद पिछले साल जून में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी। इसके बाद शिंदे भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए थे।
विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने संवाददाताओं से कहा, “ हमने अनुरोध किया और साथ ही मांग की कि उच्चतम न्यायालय के आदेश (बागी विधायकों की अयोग्यता पर सुनवाई में तेजी लाने पर) पर निर्णय लिया जाए। सकारात्मक चर्चा हुई और हमें उम्मीद है कि जल्द ही सुनवाई होगी।”
दानवे के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में शिवसेना (यूबीटी) से विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) अनिल परब, विलास पोटनिस, विधायक रवींद्र वाईकर और रमेश कोरगांवकर भी शामिल थे।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

Haryana: JJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का विस्तार, 39 वरिष्ठ पदाधिकारी घोषित

Somwar Upay: इन 4 उपायों से करें भोलेनाथ को प्रसन्न, सुख- समृद्धि के साथ मिलेगी सफलता

महू : पिकनिक मनाने जा रहे स्कूली बच्चों से भरी बस हादसे का शिकार, 15 से ज्यादा बच्चे घायल