दिल्ली-सिडनी उड़ान : एयरलाइन ने दो चालकों को हटाया

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 09:31 PM (IST)

मुंबई, 25 मई (भाषा) एयर इंडिया ने विमान के उन दो चालकों को हटा दिया है, जो गत 16 मई को दिल्ली से सिडनी जा रही उड़ान को संचालित कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि मौसम में खराबी के कारण राष्ट्रीय राजधानी से सिडनी जा रहे एयर इंडिया के विमान में सवार सात यात्रियों को ‘नसों में खिंचाव’ संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ा था।

आंतरिक जांच पूरी होने तक दोनों चालकों को ड्यूटी से हटा दिया गया है।

एअर इंडिया का बी787-800 विमान वीटी-एएनवाई एआई-302 16 मई को दिल्ली से रवाना हुआ था। सिडनी के करीब पहुंचने के दौरान खराब मौसम की वजह से विमान झटके खाने लगा था। विमान में 224 यात्री सवार थे।

एयर इंडिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ के एक सवाल के जवाब में बृहस्पतिवार को कहा, ”16 मई, 2023 को दिल्ली से सिडनी जा रहे विमान एआई-302 का संचालन करने वाले चालकों को आंतरिक जांच पूरी होने तक उड़ान ड्यूटी से हटा दिया गया है।”
विमान 17 मई को सिडनी में सुरक्षित रूप से उतर गया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News