महाराष्ट्र के 15 में से 10 आरटीओ में कोई प्रभारी अधिकारी नहीं

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 01:01 PM (IST)

मुंबई, 25 मई (भाषा) महाराष्ट्र में 15 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में से कम से कम दस में फिलहाल कोई प्रभारी अधिकारी नहीं है।

इसके अलावा, 35 उप क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में से 11 में भी कोई प्रभारी अधिकारी तैनात नहीं है।

राज्य परिवहन विभाग के सूत्रों ने बताया कि कई जगहों पर कनिष्ठ अधिकारियों को इन रिक्त पदों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

आरटीओ और उप आरटीओ महाराष्ट्र मोटर वाहन विभाग (एमएमवीडी) के अंतर्गत आते हैं। यह विभाग परिवहन आयुक्त कार्यालय द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

महाराष्ट्र में हर दिन हजारों लोग वाहन पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन परमिट और अन्य काम के सिलसिले में इन 50 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में आते हैं।

सूत्रों ने कहा कि प्रभारी अधिकारियों के नहीं होने से कामकाज में देरी हो रही है, जिसके परिणामस्वरूप लोग काफी असुविधा का सामना कर रहे हैं और भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिल रहा है।

गौरतलब है कि परिवहन विभाग पिछले दस महीने से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News