जी20 कार्य समूह, यूनिसेफ की बैठक में आपदा संबंधी सामाजिक सुरक्षा प्रणालियों पर चर्चा की गई

Wednesday, May 24, 2023 - 10:31 PM (IST)

मुंबई, 24 मई (भाषा) आपदा जोखिम से जुड़े जी20 के कार्यसमूह और यूनिसेफ द्वारा यहां बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में आपदा जोखिम वित्तपोषण के लिए एक सामाजिक सुरक्षा प्रणाली को प्रभावी साधन बनाने की आवश्यकता पर चर्चा की गई। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

इसमें कहा गया कि चर्चा में नए युग की सामाजिक सुरक्षा प्रणालियों की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया जिनमें आपदाओं के प्रभाव को कम करने के लिए स्थानीय जोखिम लचीलेपन में निवेश किया जाता है।

बैठक बुधवार को शुरू हुई और 25 मई तक चलेगी। इसमें जी20 देशों, अंतरराष्ट्रीय वित्त संस्थानों, संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों, नागरिक समाज, निजी क्षेत्र और समुदाय के सदस्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising