पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 09:45 AM (IST)

मुंबई, 23 मई (भाषा) लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी को मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उनकी हालत स्थिर है।

शिवसेना के वरिष्ठ नेता जोशी (85) को सोमवार को ''''अर्ध-अचेतावस्था'''' में पी डी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘‘मनोहर जोशी को ब्रेन ट्यूमर संबंधी जटिलताएं हैं। वह वर्तमान में गहन चिकित्सा कक्षा में हैं। उनकी हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें उचित देखभाल और उनके स्वास्थ्य की निगरानी करने की जरूरत है। वह वेंटिलेटर की सहायता के बिना सांस ले रहे हैं। ’’
पार्टी सूत्रों ने बताया कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे ने मंगलवार को अस्पताल पहुंचकर जोशी का हालचाल जाना।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency