मुंबई : पुलिसकर्मी से मारपीट में चार लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 08:01 PM (IST)

मुंबई, 23 मई (भाषा) मुंबई में एक हाउसिंग सोसाइटी के परिसर में शराब पीने से रोकने पर एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक उपनगर मलाड के मालवानी में जनकल्याण नगर सोसाइटी में सोमवार रात चार लोग घुसे और शराब पीना शुरू कर दिया। एक स्थानीय व्यक्ति की शिकायत पर इलाके में गश्त कर रहे सिपाही कैलाश मोरे वहां पहुंचे और उन चारों से शराब पीना बंद करने को कहा।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दौरान उनकी पुलिसकर्मी मोरे से बहस हुई और उन्होंने उस पर हमला कर दिया। इसी दौरान मोरे के साथी मौके पर पहुंचे और चारों को मालवानी थाने ले गए।

उन्होंने कहा कि चार में से दो लोगों की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency