राज्यपाल ने मुख्यमंत्री शिंदे से थाने पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 09:40 AM (IST)

मुंबई, 31 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से औरंगाबाद शहर के एक पुलिस थाने पर हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

राजभवन के सूत्रों ने कहा कि बैस ने शिंदे के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बृहस्पतिवार को दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद जब पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, तो लगभग 500 लोगों की भीड़ ने पथराव किया और पेट्रोल से भरी की बोतलें फेंकी, जिसमें 10 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 12 लोग घायल हो गए थे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency