एथर इंडस्ट्रीज का सऊदी अरामको के साथ करार

Thursday, Mar 30, 2023 - 08:50 PM (IST)

मुंबई, 30 मार्च (भाषा) विशेष रसायन विनिर्माता एथर इंडस्ट्रीज ने बृहस्पतिवार को सऊदी अरामको टेक्नोलॉजीज के साथ एक गठजोड़ किया। इसके तहत दोनों कंपनियां अभिसरण पॉलियोल प्रौद्योगिकी और उत्पाद लाइन के विनिर्माण और व्यावसायीकरण के लिए सहयोग करेंगी।

एथर इंडस्ट्रीज ने इसके लिए सऊदी अरामको टेक्नोलॉजीज के साथ आशय पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए हैं।

सऊदी अरामको टेक्नोलॉजीज और एथर ने इससे पहले साथ मिलकर इस विनिर्माण प्रक्रिया को विकसित किया था।

एथर इंडस्ट्रीज का लक्ष्य इस समझौते से 150-200 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाना है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising