आईआईटी बॉम्बे छात्र मौत:पुलिस को परिवार वालों की ओर से शिकायत का इंतजार
punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 02:34 PM (IST)

मुंबई, 29 मार्च (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे के छात्र दर्शन सोलंकी द्वारा कथित तौर पर अपने छात्रावास के साथी के नाम लिखा एक ‘नोट’ बरामद होने के बाद मुंबई पुलिस उसके परिवार के सदस्यों के शिकायत दर्ज करने का इंतजार कर रही है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले सोलंकी ने 12 फरवरी को छात्रावास की सातवीं मंजिल से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली थी। सोलंकी की मौत की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सोमवार को बताया था कि उसके छात्रावास के कमरे से तीन मार्च को एक ‘नोट’ बरामद हुआ, जिसमें छात्रावास में रहने वाले एक अन्य छात्र का जिक्र है।
पुलिस ने बताया कि उसके परिवार वालों ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन हम सोलंकी के परिवार के सदस्यों की ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज कराने का इंतजार कर रहे हैं।’’
पुलिस ‘नोट’ की लिखावट को सोलंकी की लिखावट से मिला रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘ पुलिस आईआईटी बॉम्बे से सोलंकी की लिखावट वाली उत्तर पुस्तिका या कुछ अन्य दस्तावेज मांग रही है। ’’
एसआईटी के एक अधिकारी ने बताया था कि ‘नोट’ में जिस छात्र का नाम है, वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और दोनों एक ही मंजिल पर रहते थे।
सोलंकी के माता-पिता और कुछ छात्र संगठनों ने उसकी मौत का कारण जातिगत भेदभाव बताया है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले सोलंकी ने 12 फरवरी को छात्रावास की सातवीं मंजिल से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली थी। सोलंकी की मौत की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सोमवार को बताया था कि उसके छात्रावास के कमरे से तीन मार्च को एक ‘नोट’ बरामद हुआ, जिसमें छात्रावास में रहने वाले एक अन्य छात्र का जिक्र है।
पुलिस ने बताया कि उसके परिवार वालों ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन हम सोलंकी के परिवार के सदस्यों की ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज कराने का इंतजार कर रहे हैं।’’
पुलिस ‘नोट’ की लिखावट को सोलंकी की लिखावट से मिला रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘ पुलिस आईआईटी बॉम्बे से सोलंकी की लिखावट वाली उत्तर पुस्तिका या कुछ अन्य दस्तावेज मांग रही है। ’’
एसआईटी के एक अधिकारी ने बताया था कि ‘नोट’ में जिस छात्र का नाम है, वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और दोनों एक ही मंजिल पर रहते थे।
सोलंकी के माता-पिता और कुछ छात्र संगठनों ने उसकी मौत का कारण जातिगत भेदभाव बताया है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
अप्सरा को प्रेम जाल में फंसा पुजारी ने पहले प्रेमिका को किया प्रेगनेंट, फिर प्लानिंग से हत्या कर....

Recommended News

Astro Tips for cutting nails: इस दिन नाखून कांटना होता है बहुत शुभ, बना रहता है Good luck

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पूरी की, यूरोप में उनकी ये पहली यात्रा थी

Upay To Get Maa Lakshmi Blessing: अपनी दिनचर्या में करें थोड़ा बदलाव, महालक्ष्मी खुद चलकर आएंगी आपके द्वार

Lucknow News: आज से शुरू होगा सपा का दूसरा प्रशिक्षण शिविर, अखिलेश समेत शिवपाल यादव संभालेंगे मोर्चा