टिकाऊ बुनियादी ढांचे, रक्षा विनिर्माण के लिए एसआईबीसी का महाराष्ट्र सरकार के साथ करार

Sunday, Mar 12, 2023 - 08:47 PM (IST)

मुंबई, 12 मार्च (भाषा) स्वीडन इंडिया बिजनेस काउंसिल (एसआईबीसी) ने अपशिष्ट से ऊर्जा, टिकाऊ बुनियादी ढांचा और परिवहन, रक्षा विनिर्माण तथा निवेश के क्षेत्र में सहयोग के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। एसआईबीसी ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह एमओयू शनिवार शाम प्रदेश के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में हुआ।

एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद फडणवीस ने ट्वीट किया, “महाराष्ट्र स्वीडन की कंपनियों के लिए दूसरा घर और भारत का ऊर्जा केंद्र है। महाराष्ट्र और स्वीडन के बीच रिश्ते अब 100 साल पुराने हो गए हैं तथा हम इसे और मजबूत बनाने की प्रतिज्ञा लेते हैं। नवाचार, विनिर्माण, प्रौद्योगिकी, सौर ऊर्जा, हरित और स्वच्च ऊर्जा क्षेत्रों में उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।”
यह एमओयू एसआईबीसी और महाराष्ट्र औद्योगिक विभाग निगम (एमआईडीसी) के बीच हुआ है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising