विनिर्माण कंपनियों की बिक्री वृद्धि तीसरी तिमाही में घटी: रिजर्व बैंक

Thursday, Mar 02, 2023 - 10:32 PM (IST)

मुंबई, दो मार्च (भाषा) सूचीबद्ध विनिर्माण कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2022) में बिक्री के स्तर पर 10.6 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की, जो पिछले साल समान समय में 20.9 प्रतिशत थी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

सूचीबद्ध निजी गैर-वित्तीय कंपनियों की बिक्री वृद्धि 2022-23 की तीसरी तिमाही में 12.7 प्रतिशत रही, जो पिछली तिमाही (जुलाई-सितंबर, 2022) में 22.6 प्रतिशत थी।

आरबीआई ने चालू वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान निजी कंपनियों के प्रदर्शन पर यह आंकड़ा जारी किया है। आरबीआई ने यह आंकड़ा 2,779 सूचीबद्ध गैर-सरकारी गैर-वित्तीय कंपनियों के तिमाही वित्तीय परिणामों के आधार पर तैयार किया है।

हालांकि बिक्री मामले में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों में वृद्धि ऊंची बनी हुई है। इन कंपनियों ने तीसरी तिमाही में 19.4 प्रतिशत बिक्री वृद्धि दर्ज की।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising