म्यूचुअल फंड कंपनियों में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव नहींः गवर्नर

Wednesday, Feb 08, 2023 - 05:38 PM (IST)

मुंबई, आठ फरवरी (भाषा) रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को कहा कि घरेलू म्यूचुअल फंड कंपनियों के लिए विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

दास ने मौद्रिक समीक्षा के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विदेशी निवेश की सीमा में छूट देने की मांग म्यूचुअल फंड कंपनियों से आती रही है लेकिन इसकी समीक्षा करने के बाद कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है।
दास ने कहा, ‘‘केंद्रीय बैंक का इस तरह का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है।’’ म्यूचुअल फंड में विदेशी निवेश की सीमा सात अरब डॉलर की है।
डिप्टी गवर्नर टी रवि शंकर ने कहा कि एक साल पहले भी यह मुद्दा सामने आया था लेकिन उस समय यथास्थिति को बनाए रखने का फैसला किया गया था।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising