टाटा मोटर्स की कुल बिक्री जनवरी में 6.4 प्रतिशत बढ़कर 81,069 इकाई पर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 05:06 PM (IST)

मुंबई, एक फरवरी (भाषा) वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की कुल बिक्री जनवरी, 2023 में 6.4 प्रतिशत बढ़कर 81,069 इकाई हो गयी। उसने जनवरी, 2022 में कुल 76,210 इकाइयां बेची थीं।

टाटा मोटर्स ने बुधवार को एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान घरेलू बाजार में उसकी कुल बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 79,681 इकाई पर पहुंच गयी। एक साल पहले इसी महीने में उसने 72,485 इकाइयां बेची थीं।

कंपनी ने कहा कि आलोच्य महीने के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों समेत उसके यात्री वाहनों की घरेलू स्तर पर बिक्री भी 18 प्रतिशत बढ़कर 48,289 इकाई रही। यह पिछले साल इसी महीने में 40,942 इकाई थी।

हालांकि पिछले महीने घरेलू बाजार में इसकी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सात प्रतिशत घटकर 32,780 इकाई रह गई। जनवरी, 2022 में यह संख्या 35,268 इकाई थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News