बजट के दिन रुपया दो पैसे की गिरावट के साथ 81.90 प्रति डॉलर पर

Wednesday, Feb 01, 2023 - 05:00 PM (IST)

मुंबई, एक फरवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट पेश किये जाने के बाद अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपये का आरंभिक लाभ लुप्त हो गया तथा अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले स्थानीय मुद्रा दो पैसे की गिरावट के साथ 81.90 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि निवेशकों ने कारोबार से दूरी बनाए रखी, क्योंकि उन्हें आज देर शाम होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बैठक के नतीजों का इंतजार है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.76 पर खुला लेकिन कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव से दो पैसे की गिरावट के साथ 81.90 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपये ने 81.68 के दिन के उच्चस्तर और 82.03 के निम्न स्तर को छुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 36 पैसे की गिरावट दर्शाता तीन सप्ताह के निम्न स्तर 81.88 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत घटकर 101.95 रह गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.26 प्रतिशत घटकर 85.24 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 158.18 अंक की तेजी के साथ 59,708.08 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने मंगलवार को शुद्ध रूप से 5,439.64 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising