महाराष्ट्र सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एक फरवरी को एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे

Wednesday, Feb 01, 2023 - 01:13 AM (IST)

मुंबई, 31 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी स्थायी सरकारी नौकरी समेत विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को हड़ताल पर रहेंगे। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उनकी अन्य मांगों में काम के बोझ को कम करना, समय पर मेहनाता देना और राज्य सरकार द्वारा बीमा कराना शामिल है।

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में काम करते हैं। वे वर्तमान में अनुबंध पर काम कर रहे हैं।

सूत्रों ने कहा कि हालांकि उनके अनुबंधों का नवीनीकरण किया जाता है, लेकिन सीएचओ ने अब उन्हें राज्य सरकार का स्थायी कर्मचारी बनाने की मांग की है।

एक सरकारी डॉक्टर ने कहा कि एक दिन की हड़ताल मरीज़ों से बुनियादी जांच प्रभावित होगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising