मुंबई में आग लगने से छह दुकानें जलीं; कोई हताहत नहीं

punjabkesari.in Thursday, Jan 26, 2023 - 05:53 PM (IST)

मुंबई, 26 जनवरी (भाषा) मुंबई के अंधेरी इलाके में बृहस्पतिवार को एक परिसर में आग लग गई और जल्द ही इसने छह दुकानों को चपेट में ले लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

एक अधिकारी ने बताया कि अंधेरी (पूर्व) के साकीनाका इलाके में लिंक रोड पर स्थित अनीस कॉम्पलेक्स में दोपहर करीब डेढ़ बजे आग लगने की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि आग सिर्फ छह दुकानों तक ही फैली।

अधिकारियों ने बताया कि पांच दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

Recommended News