गणतंत्र दिवस पर महाराष्ट्र के कारागारों से 189 कैदी रिहा किए गए

punjabkesari.in Thursday, Jan 26, 2023 - 03:41 PM (IST)

मुंबई, 26 जनवरी (भाषा) गणतंत्र दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के विभिन्न कारागारों से कुल 189 कैदियों को रिहा किया गया।

राज्य सरकार ने 189 कैदियों को विशेष माफी देने का आदेश जारी किया था।

कारागार विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि रिहा किए गए कैदियों में से नासिक और नागपुर के केंद्रीय कारागारों के 35-35, पुणे के यरवदा केंद्रीय कारागार के 20, नवी मुंबई के तलोजा केंद्रीय कारागार के 16, ठाणे केंद्रीय कारागार के 11 और मुंबई केंद्रीय कारागार (आर्थर रोड जेल) से चार कैदी शामिल हैं। ।

महाराष्ट्र कारागार विभाग ने पिछले सप्ताह कहा था कि ''आजादी का अमृत महोत्सव'' मनाने के लिए केंद्र ने कुछ श्रेणियों के कैदियों को उनके अच्छे आचरण के आधार पर विशेष छूट देने और उन्हें तीन मौकों-15 अगस्त 2022, 26 जनवरी 2023 और 15 अगस्त 2023 पर रिहा करने का फैसला किया है ।

अधिकारी ने कहा कि इन कैदियों को उनकी उम्र, जेल में बिताए समय, शारीरिक अक्षमता और स्वास्थ्य की स्थिति के आधार पर चुना गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News