मुंबई में राज्य सचिवालय के बाहर पूर्व सैनिक को हिरासत में लिया गया

punjabkesari.in Thursday, Jan 26, 2023 - 02:47 PM (IST)

मुंबई, 26 जनवरी (भाषा) मुंबई में राज्य सचिवालय के बाहर एक पूर्व सैनिक को हिरासत में लिया, जहां उसने अपने खिलाफ दर्ज एक मामले के सिलसिले में कथित तौर पर खुद को आग लगाने की योजना बनाई थी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बिना विस्तृत जानकारी दिए बताया कि पुलिस को बुधवार को एक ट्वीट के माध्यम से सूचना मिली थी कि बीड जिले में अपने खिलाफ दर्ज मामले में न्याय पाने के लिए एक व्यक्ति सचिवालय के बाहर खुद को आग लगाने की योजना बना रहा है।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने उस पर नजर रखी और जब वह सचिवालय के पास पहुंचा तो उसे पकड़ लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि बीड जिले के मजलगांव का रहने वाला यह शख्स अपने खिलाफ दर्ज मामले में स्थानीय पुलिस और नेताओं से कोई मदद नहीं मिलने के बाद मुंबई आया था। उसे मरीन ड्राइव थाने ले जाया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News