शिंदे, फडणवीस ने अमित शाह से की मुलाकात, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा मंत्रिमंडल विस्तार जल्द

punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 01:07 AM (IST)

नयी दिल्ली/मुंबई, 24 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा के बीच राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

सहकारी चीनी क्षेत्र के प्रतिनिधियों, सभी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता, के साथ क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बैठक के बाद शाह दिल्ली में अपने नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय में शिंदे और फडणवीस के साथ मिले।

चीनी क्षेत्र की बैठक में शामिल हुए भाजपा के दो नेताओं ने कहा, ‘‘शिंदे और फडणवीस ने शाह के साथ अलग बैठक की।’’ बैठक के बाद शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से पहले होगा।

राज्य में इस वक्त शिंदे समेत 20 कैबिनेट मंत्री हैं। महाराष्ट्र कैबिनेट की अधिकतम संख्या 43 हो सकती है।

शिवसेना के ‘धनुष और तीर’ चिन्ह के आवंटन के लिए पार्टी के प्रतिद्वंद्वी गुटों की निर्वाचन आयोग के समक्ष याचिकाओं के बारे में पूछे जाने पर, शिंदे ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनके समूह को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दी जाएगी।

शिंदे ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग योग्यता के आधार पर इस मुद्दे पर फैसला करेगा। लोकतंत्र में बहुमत का महत्व होता है। इसलिए, हम योग्यता के आधार पर फैसले की उम्मीद करते हैं।’’ इससे पहले मुंबई में फडणवीस ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार में कोई कानूनी या संवैधानिक बाधा नहीं है और वे विधानसभा के आगामी बजट सत्र से पहले इसे करने की कोशिश करेंगे।

राज्य विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने पहले कहा था कि बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू होगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News