मुंबई में मार्च 2020 के बाद कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2023 - 09:36 PM (IST)

मुंबई, 24 जनवरी (भाषा) मार्च 2020 में महामारी शुरू होने के बाद पहली बार मुंबई में मंगलवार को कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी।

बीएमसी के मुताबिक मुंबई में बीते 24 घंटे की अवधि के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया और न ही इस महामारी से किसी मरीज की मौत हुई।

इसके बाद मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या 11,55,240 पर स्थिर है जबकि महामारी के कारण अब तक 19,747 लोगों की मौत हो चुकी है।

गौरतलब है कि 11 मार्च, 2020 को मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के दो मामले सामने आए थे। इससे पहले मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के चार मामले सामने आए थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

Recommended News