रुपया शुरुआती कारोबार में 25 पैसे टूटकर 82.75 प्रति डॉलर पर

Wednesday, Dec 07, 2022 - 09:58 AM (IST)

मुंबई, सात दिसंबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट से रुपया शुरुआती कारोबार में बुधवार को 25 पैसे के नुकसान के साथ 82.75 प्रति डॉलर पर आ गया।
मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर मांग तथा विदेशी कोषों की निकासी से निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.74 पर खुला। बाद में यह और नुकसान के साथ 82.75 प्रति डॉलर पर आ गया। पिछले बंद स्तर की तुलना में रुपया 25 पैसे नीचे है।
मंगलवार को रुपया 65 पैसे टूटकर 82.50 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising