वंदे भारत : मुंबई-अहमदाबाद रेल मार्ग पर बाड़ बनाने के लिए 264 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे

Friday, Dec 02, 2022 - 10:35 PM (IST)

मुंबई, दो दिसंबर (भाषा) पश्चिम रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले साल मई तक मुंबई-अहमदाबाद रेल मार्ग पर बाड़ लगाएगा, ताकि जानवरों को पटरियों पर आने से रोका जा सके।
मुंबई-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 30 सितंबर को शुरू हुई थी और उसके बाद से चार बार पशु इस ट्रेन की चपेट में आ चुके हैं। पश्चिम रेलवे ने इन घटनाओं की पृष्ठभूमि में यह कदम उठाया है।
पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने यहां चर्चगेट स्थित रेलवे जोन मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 620 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग पर बाड़ लगाने के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य पर 264 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising