महाराष्ट्र के सरकारी कार्यालय अप्रैल 2013 से होंगे कागज रहित: शिंदे

punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 02:59 PM (IST)

मुंबई, दो दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि अगले साल एक अप्रैल से राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली शुरू की जाएगी, ताकि काम में तेजी आए और यह ‘‘कागज रहित’’ हो जाए।

शिंदे ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के सचिव वी. श्रीनिवास से मुलाकात के बाद यह घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली तेजी से कार्य करने में सक्षम बनाएगी और कामकाज भी कागज रहित होगा। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों में ई-ऑफिस व्यवस्था लागू होने के बाद अधिकारी अपने मोबाइल फोन पर भी फाइल दस्तावेज देख सकते हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News